लेटेस्ट: शिवसेना ने दो गाय व एक बछड़े को मारने वाले नामालूम व्यक्तियों पर दर्ज करवाया मुकद्दमां : रणजीत राणा

सरकार बताए की जनता से काऊ सैस क्यों वसूलते हो : राणा

  होशियारपुर, 13 अगस्त (आदेश ):
 
शिवसेना ने बस्सी गुलाम हुसैन में दो गाय व एक बछड़े को मारने वाले नामालूम व्यक्तियों पर दर्ज करवाया मुकद्दमां : रणजीत राणा
 
गाय हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा : ऋषि डोगरा 
 
आज शिवसेना नेता शशी डोगरा को सुचना मिली कि बस्सी गुलाम हुसैन के साथ चौ किनारे लगती जमीन पर ऐसा लगता  है कि गाय को मार कर फैंकी गई  है.  किसी कार्यवश बाहर होने पर  उन्होंने तुरन्त अपने छोटे भाई ऋषी डोगरा को घटना स्थल पर भेजा और रणजीत राणा पंजाब राज्य उप्पाध्यक्ष को भी इस घटना से अवगत कराया व थाना सदर को भी सूचना दी.
   
 इस अवसर पर रणजीत राणा ने  मौके पर आए थाना सदर के एस एच ओ तलविन्दर सिंह ने घटना स्थल पर देखा कि गाय के साथ बछड़ा भी मृत मिले जब आस पास घूम कर देखा तो थोड़ी दूर पर एक ओर मृत गाय पड़ी मिली जिस पर जानवरों के ड़ाक्टर को पोस्टमार्टम के लाए बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि दोनों गायों और बछड़े की मौत तकरीबन पांच छः दिन पहले हुई है और लाश गलने से इसका पोस्टमार्टम करना मुश्किल है। 
 
   इस अवसर पर रणजीत राणा व ऋषि ड़ोगरा ने पुलिस को कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गाय की मौत करंट लगने से हुई है क्योंकि आसपास के किसानो ने अपने खेतों में तारें लगाई हैं और रात को वो तारों में करंट छोड़ा जाता है करंट की चपेट में आने से इन गायों की मृत्यु हुई है इस अवसर पर रणजीत राणा ने बताया कि इस घटना वाली जगह पर भारी दलदल होने से आसपास देखना संभव नहीं हुआ वरना और भी गायों की लाशें मिलने की संभावना है घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना सदर ने तुरन्त मुकदमां नं 122 दर्ज किया। 
 
इस अवसर पर रणजीत राणा ने प्रशासन से अपील की कि गायों की हत्या हुई है और जल्द ही दोषियों का पता लगाया जाए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए जिससे गऊ माता को इंसाफ मिल सके उन्होने कहा कि पंजाब में बार बार गायों की हत्याएं होने से शिवसेना खिन्न हैं क्योंकि गायों और बैलों की संभाल के लिए सरकारों ने बिजली , स्कूटर,कार , जमीन व और कई वस्तुओं को खरीदने पर काऊ सैस लगाया गया है जो अरबों रूपए सरकार को आ रहे हैं उसके बावजूद भी पंजाब सरकार गाऊ धन को संभालने में फेल साबित हुई है अगर सरकार अपना फर्ज नहीं संभाल सकती तो काऊ सैस का पैसा हिन्दू समाज को सौंप हिन्दू समाज स्वंय गऊ माता को संभाले लेगा इस अवसर पर जेबीसी मंगवा कर गायों का अंतिम संस्कार कर दिया गया  
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply