17ओर मरीज करोना संक्रमित,कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 299


कुल 51286 संदिग्धों में से 49807 व्यक्तियों की रिपोर्ट नैगेटिव

गुरदासपुर 18 अगस्त (अश्वनी ) :- जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस संक्रमित कुल 17 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। जिसमें से 2 मरीज दूसरे जिले से संबंधित है। जिले में अभी तक कुल 884 मरीजों ने कोरोना पर फतेह हासिल की है। जिसमें से 648 मरीज ठीक तथा 236 पीड़ितों को डिस्चार्ज कर होम आईसोलेट किया गया है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए सिवल सर्जन गुरदासपुर किशन चंद ने बताया कि कुल 51286 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 49047 नैगेटिव, 1215 संक्रमित मरीज पाए गए है। जबकि 1236 सैंपल के नतीजे आने शेष है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर में 8,बटाला में 5,धारीवाल में 6,एमएच पठानकोट में 2, बेअंत कालेज में 1,मोहाली में 2,अमृतसर में 3, लुधियाना में 2,3 व्यक्तियों को शिफ्ट किया जा रहा है। 261 मरीज ऐसे है जिन्हे होम आईसोलेशन किया गया है। जिले में 299 मरीज ए​क्टिव है तथा कुल 32 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

संक्रमित पाए गए मरीजों में  राम तलाई मंदिर( बटाला), हाथी गेट (बटाला),धर्मपुरा कलोनी (बटाला),पुरानी ग्रेम मार्किट (बटाला), सठियाली पुल ( काहनूवान) के 3 केस, रुलिया राम कलोनी (गुरदासपुर),.गांव साहोवाल, गांव नीवां थकाला, बहरामपुर, गांव कोटली सूरत मल्ली के 2 केस, गांव भमरी भाम), गुरदासपुर का 1 अन्य केस,  जेल रोड़ गुरदासपुर का मरीज जांलधर में तथा गांव जोधा सिंह (बटाला) अमृतसर में संक्रमित पाया गया है। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply