डिपो होल्डर निरंजन सिंह ने विभाग पर सप्लाई बहाल ना करने के लगाए आरोप

वीरवार तक सप्लाई ना हुई बहाल तो फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर दफ्तर के बाहर करूंगा आत्मदाह :डिपो होल्डर

सुजानपुर 4 सितंबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : गांव मुद्दे के डिपो होल्डर निरंजन सिंह ने फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग पर उसके डिपो की सप्लाई ना बहाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उसके डीपी की सप्लाई वीरवार तक जारी नहीं हुई ना तो वह जिला फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लेंगे। इस मौके पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उसे पीछे लगभग 1 वर्ष से परेशान किया जा रहा है गांव में राजनीतिक रंजिश का  शिकार बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि उसने अपने डिपो की सप्लाई के लिए ₹18987 विभाग को जमा करवाए थे लेकिन राजनीतिक रंजिश के चलते मेरे खिलाफ शिकायतें की गई जिसके बाद फरवरी 2020 को उसके डिपो की सप्लाई सस्पेंड कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि जुलाई में उसके डिपो को बहाल कर दीया लेकिन वितरण के लिए गेहूं उन्हें नहीं दी गई उनका कहना है कि इस संबंध में पता किया तो कहां जा रहा है कि उन्हें सप्लाई तभी जाएगी जब उनके डिपो के गेहूं को गांव के स्कूल में पंचायत की ओर से वितरित किया जाएगा उन्होंने कहा कि   मेरा कहना है कि जहां पर मेरा डिपो है मैं वहीं पर ही गेहूं का वितरण करूंगा उन्होंने कहा कि विभाग से यह बात पूछना चाहते हैं कि क्या अन्य डिपो पर आए राशन को भी पंचायत की ओर से  बांटा  जा रहा है उन्होंने कहा कि उनके डिपो पर आने वाली गेहूं को विभाग चाहे तो उनके इंस्पेक्टर जी ओ जी टीम या विजिलेंस कमेटी के सामने बटवाया जा सकता है उन्होंने कहा कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है जो कि उनके साथ सरासर धक्का है उन्होंने कहा अगर वीरवार उनके डिपो की सप्लाई जारी नहीं की गई तो वह विभाग के जिला फूड एंड सिविल सप्लाई अफसर के दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लेंगे।

इस मौके पर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मिन्हास ने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति इस मामले में उक्त डिपो होल्डर के साथ है तथा उसके साथ किसी भी प्रकार का धक्का नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो समिति की ओर से जिला फूड सप्लाई दफ्तर का घेराव किया जाएगा इस संबंधी जब इंस्पेक्टर पुनीत शर्मा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से उनको कोई परेशान नहीं किया जा रहाउन्होंने कहा कि विभाग की ओर से डिपोओ पर अप्रैल से सितंबर महीने का कोटा पहुंचाया जा रहा है  इस सप्लाई किए गए गेहूं को 30 सितंबर तक बांटना होता है उन्होंने कहा  की सितंबर महीने में ही गेहूं की डिपोऔ पर सप्लाई करवा दी जाएगी 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply