बड़ी ख़बर : पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण और मासिक टैस्टों की विषयवार डेटशीट जारी

पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण और मासिक टैस्टों की विषयवार डेटशीट जारी।
पठानकोट, 17 सितम्बर ( राजन बयोरो)
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से पंजाब के समूह सरकारी और एडिड स्कूलों के पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के शिक्षण परिणामों पर अधारित पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण और मासिक मुल्यांकन संबंधी विषयवार टैस्टों के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.) जगजीत सिंह और ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐली.) बलदेव राज ने बताया कि 21 सितम्बर से शुरू होने वाले टैस्टों के लिए जिले के स्कूल प्रमुख, अध्यापक और समूह विद्यार्थी पूरी तरह तैयार हैं। राज्य शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब की तरफ से करवाए जाने वाले टैस्टों से सम्बन्धित विभागीय दिशानिर्देश स्कूल मुखियों को जारी कर दिए गए हैं। डी.ई.ओ. (ऐली.) बलदेव राज और डिप्टी डी.ई.ओ (ऐली) रमेश लाल ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक वर्ग में 21 सितम्बर को पहली से पांचवी कक्षा तक का पंजाबी, 22 सितम्बर को इन कक्षाओं का गणित, 23 सितम्बर को तीसरी से पांचवी कक्षा तक का वातावरण शिक्षा, 24 सितम्बर को पहली से पांचवी कक्षा तक का अंग्रेज़ी और 25 सितम्बर को चौथी और पांचवी कक्षा का हिंदी विषय का टैस्ट होगा।
डी.ई.ओ. (सै.) जगजीत सिंह और डिप्टी डी.ई.ओ (सै) राजेश्वर सलारीया के अनुसार मिडल वर्ग में 21 सितम्बर को छठी कक्षा का गणित, सातवीं कक्षा का विज्ञान, आठवीं कक्षा का पंजाबी, नौवीं कक्षा का सामाजिक शिक्षा और दसवीं कक्षा का अंग्रेज़ी, 22 सितम्बर को छठी कक्षा का हिंदी, सातवीं कक्षा का सामाजिक शिक्षा, आठवीं कक्षा का गणित, नौवीं कक्षा का अंग्रेज़ी और दसवीं कक्षा का पंजाबी, 23 सितम्बर को छठी कक्षा का सामाजिक शिक्षा, सातवीं कक्षा का गणित, आठवीं कक्षा का विज्ञान, नौवीं कक्षा का पंजाबी और दसवीं कक्षा का हिंदी, 24 सितम्बर को छठी कक्षा का पंजाबी, सातवीं कक्षा का अंग्रेज़ी, आठवीं कक्षा का हिंदी, नौवीं कक्षा का गणित और दसवीं कक्षा का विज्ञान, 25 सितम्बर को छठी कक्षा का विज्ञान, सातवीं कक्षा का पंजाबी, आठवीं कक्षा का अंग्रेज़ी, नौवीं कक्षा का हिंदी, दसवीं कक्षा का सामाजिक शिक्षा, 26 सितम्बर को छठी कक्षा का अंग्रेज़ी, सातवीं कक्षा का हिंदी, आठवीं कक्षा का सामाजिक शिक्षा, नौवीं कक्षा का विज्ञान, कक्षा दसवीं का गणित विषय का टैस्ट होगा।
इसी तरह सीनियर सेकंडरी वर्ग में 21 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का पंजाबी (जनरल), बारहवीं कक्षा का अंग्रेज़ी (जनरल), 22 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का कंप्यूटर विज्ञान और बारहवीं कक्षा का पंजाबी (जनरल), 23 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का अंग्रेज़ी (जनरल) और बारहवीं कक्षा का वातावरण शिक्षा, 24 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का वातावरण शिक्षा, बारहवीं कक्षा का कंप्यूटर विज्ञान, 25 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का अकाऊंटैंसी -1/पंजाबी /अंग्रेज़ी /हिंदी (इलैकटिव), बारहवीं कक्षा का गणित /बायओलोजी, 26 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का बिजनस स्टड्डीज़ /होम विज्ञान / फ़िज़क्सि /ड्राइंग और पेंटिंग / शारीरिक शिक्षा, बारहवीं कक्षा का अकाऊंटैंसी -2/ज्योगराफ़ी, 28 सितम्बर ग्यारहवी कक्षा का गणित /बायओलोजी, बारहवीं कक्षा का बिज़नस स्टड्डीज़ /राजनीति शास्त्र /फिजिक्स, 29 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का एम.ओ.पी. /हिस्ट्री, बारहवीं कक्षा का इकोनामिक्स, 30 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का इकोनामिक्स /कैमिस्ट्री, बारहवीं कक्षा का एफ्फइबी /हिस्ट्री /कैमिस्ट्री, 1अक्तूबर को ग्यारहवी कक्षा का राजनीति शास्त्र, कक्षा बारहवीं का होम विज्ञान / शारीरिक शिक्षा / ड्राइंग और पेंटिंग, 3 अक्तूबर को ग्यारहवी कक्षा का भुगोल, बारहवीं कक्षा का पंजाबी /अंग्रेज़ी /हिन्दी(इलैक्टिव) विषय का टैस्ट होगा।
वर्णनीय है कि पहली कक्षा के लिए 10 प्रश्न, दूसरी से पांचवी कक्षा के लिए कुल 15 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर प्रश्न 2अंक का होगा। इसी तरह छठी से बारहवीं कक्षा तक हर विषय के कुल 20 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर प्रश्न के 2अंक होंगे। यह मुल्यांकन सभी कक्षाओं के अगस्त महीने के पाठ्यक्रम पर अधारित पर होगा। मुल्यांकन पत्रों के सभी प्रश्न क्विज रूप में होंगे जिस में विद्यार्थियों की तरफ से अपनी स्टूडैंट आई डी भरनी होगी। मुल्यांकन पत्र के सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे और हर पेपर का लिंक दो दिन के लिए खुला रहेगा। मुल्यांकन पत्र का लिंक स्कूल मुखियों को समय पर भेज दिया जायेगा।
इस मौके पर ज़िला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब वनीत महाजन, डीएम विज्ञान संजीव शर्मा, डीएम अंग्रेज़ी समीर शर्मा, डीएम गणित अमित वशिष्ट, सहायक ज़िला कोआरडीनेटर स्मार्ट स्कूल संजीव मनी, ज़िला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।
फोटो कैपसन:- ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी शिक्षा जगजीत सिंह, ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री शिक्षा बलदेव राज, उप ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी शिक्षा राजेश्वर सलारीया, उप ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री शिक्षा रमेश लाल ठाकुर जानकारी देते हुए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply