शमशान घाट रोड की समस्या का हल ना हुआ तो समिति की महिला सदस्य देंगे धरना

सुजानपुर 26 सितंबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर के पुल नंबर 5 से लेकर श्मशान घाट तक कल्यारी से लेकर श्मशान घाट तक सड़क की खस्ता हालत के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा की  महिला विंग की जिला उपप्रमुख नैना चौधरी ,प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मिन्हास, संतोष कुमारी, कमलेश कुमारी,भोली देवी, सुनीता देवी, निम्मो देवी, हिंदु तख्त के प्रचारक पुनीत सिंह ने कहा कि उक्त दोनों रोड की हालत काफी खस्ता है जिसके कारण इसे रोड पर रहने वाली आबादी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी तरफ श्मशान घाट में किसी के संस्कार के  लिए शव ले जाने में भी परेशानी का सामना  करना पड़ता है थोड़ी सी बरसात होने पर ही इस रोड पर तालाब की स्थिति बन जाती है कई बार लोग जहां पर दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक इस रोड की सुध किसी भी सरकार ने नहीं ली उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी इस सड़क के निर्माण की ओर कौंसिल प्रशासन की ओर से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा उन्होंने कहा कि अगर 20 दिन के बीच बीच इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो समिति की महिला इकाई  की सदस्य धरना देगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन तथा नगर कौंसिल सुजानपुर की होगी 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply