डेंगू की रोकथाम के लिए टीमों की संख्या 50 से बढ़ाकर 80 की, सिविल अस्पताल के जन औषधी केंद्र को रात के 12 बजे तक खोलने के दिए निर्देश

फेसबुक लाइव: कोविड के केसों में बेशक आई है कमी लेकिन खत्म नहीं हुआ है कोरोना: अपनीत रियात
– डिप्टी कमिश्नर ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए जिला वासियों को स्वास्थ्य एडवाइजरी का पालन करने के लिए कहा
–  डेंगू की रोकथाम के लिए टीमों की संख्या 50 से बढ़ाकर 80 की, सिविल अस्पताल के जन औषधी केंद्र को रात के 12 बजे तक खोलने के दिए निर्देश
– कहा,  घरों व आस पास न एकत्र न होने दिया जाए पानी

होशियारपुर, 22 अक्टूूबर:
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में बेशक कोविड संबंधी केस कम हो गए हैं लेकिन अभी कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, इस लिए अभी भी हमें पूरी सावधानी अपनाने की जरुरत हैं। वे जिला लोक संपर्क कार्यालय के फेसबुक पेज पर साप्ताहिक लाइव के दौरान जिला वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जहां सरकार की नई गाईड लाइन के बारे में जानकारी दी वहीं जिला वासियों को डेंगू से बचाव के लिए अपनाई जाने
वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू की रोकथाम के नगर निगम, कौंसिलों की ओर से लगातार फागिंग की जा रही है। उन्होंने लोगों को भी अपील की है कि वे अपने घरों में व आस-पास पानी न एकत्र होने दें।
  डिप्टी कमिश्नर ने कोविड संबंधी जिले की ताजा जानकारी देते हुए बताया कि इस समय जिले में 2 हॉट स्पाट है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोविड के केसों में कमी आई है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार टैस्टिंग बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड पाजीटिव होम आईसोलेशन वाले मरीजों को पंजाब सरकार की ओर से मिशन फतेह किट्स उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का दौर शुरु हो गया है, जिसके चलते अब बाजारों में भीड़ भी बढ़ेगी और सामाजिक एकत्रीकरण भी होगा। ऐसे में बहुत जरुरी हो जाता है कि हम स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई सावधानियां को पूरा पालन करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बुजर्ग या गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीज सिर्फ इमरजेंसी स्थिति में ही घर से बाहर निकलें।
 डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि स्कूलों को कोविड संबंधी निर्देश पालन करने के लिए पहले से ही हिदायत जारी कर दी गई है वहीं शापिंग कांप्लेक्सों को मास्क व सैनेटाइजर संबंधी निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें मास्क को ही दवाई समझना चाहिए और हमेशा सही तरीके से मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई स्वास्थ्य एडवाइजरी एक दूसरे से बनती दूरी, मास्क पहनने व अन्य जरुरी सलाहों का पालन करने संबंधी अपील की।
अपनीत रियात ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू से संबंधी 140 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायतों की ओर से वार्ड स्तर पर फागिंग जारी है लेकिन जब तक लोग सहयोग नहीं करेंगे तब तक इस बीमारी पर काबू नहीं पाया जा सकता। उन्होंने कहा कि जिले में पहले 50 टीमे हाउस टू हाउस सर्वे करती थी लेकिन अब इन टीमों की संख्या बढ़ा कर 80 कर दी गई है और यह टीमें विशेष तौर पर उन स्थानों पर फोकस करेंगी जहां डेंगू से संबंधित ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में स्थित जन औषधी केंद्र में डेंगू संबंधित मैडिकल किट्स उपलब्ध है जो कि कंट्रोल रेट पर मरीजों को मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि जन औषधी केंद्र पहले सांय 5 बजे बंद हो जाता था लेकिन लोगों की सुविधा को देखते हुए अब से यह केंद्र रात के 12 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में फ्रिजों व कूलरों आदि की सफाई करनी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर सप्ताह में अंडे से पूरा मच्छर बनता है, इस लिए कूलरों, गमलों, फ्रिजों की ट्रे व अन्य पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक दिन जरुर साफ करें। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर खड़े पानी में पैदा होता है, इस लिए घरों व आस-पास पानी एकत्र न होने दिया जाए।
                                                —

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply