पठानकोट 7 जून (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : जिले में जिस तरह अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। उससे सपष्ट दिखाई देता है कि आने वाले दिनों में कोरोना से शीघ्र ही राहत मिलने वाली है। लेकिन दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों की संख्या में कोई राहत नहीं मिल रही है। सोमवार को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में 4 लोगों की कोरोना से मरने की पुष्टि की गई। कोरोना से मरने वालों की पहचान घरोटा से 30 वर्षीय महिला, रामपुरा मोहल्ला से 38 वर्षीय पुरुष, गांव चक्क धारीवाल से 53 वर्षीय महिला व गांव पिंजोड़ से 58 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। जून का दूसरा सप्ताह कोरोना संक्रमितों के लिए काफी राहत रहा, वहीं सातवां दिन भी सबसे बड़ा राहत भरा रहा क्योंकि इस दूसरी लहर में सोमवार को मात्र 23 लोग सबसे कम पॉजिटिव निकले और राहत की बात यह है कि 169 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया। जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 513 हो गई है।
इस संबध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.हरविन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 18,123 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 17,216 लोग रिकवर हो चुकें है और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 394 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में भेजे गए 874 सैंपलों में से 12 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 862 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 420 सैंपलों में से 8 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 412 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों से 3 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1286 सैंपल एकत्रित किए हैं तथा 136 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है जिसके चलते कुल 1422 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।
‘जिले में 908 लोगों को लगी वैक्सीनÓ
:स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को अर्बन व रूरल क्षेत्रों के अलग-अलग सैंटरों व कैंपों में कुल 908 लोगों को वैक्सीन लगी। 492 फ्रंटलाइन वर्करों ने पहली डोज व 27 फ्रंटलाइन वर्करों ने दूसरी डोज लगवाई और 45 वर्ष आयु से उपर वाले कुल 389 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
इसी तरह जिले में अब तक 3528 हैल्थ केयर वर्करों को पहली डोज, 1825 हैल्थ केयर वर्करों को दूसरी डोज, 19,710 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली, 5482 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज, 18 से 44 वर्ष आयु वाले कुल 8969 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, 45 वर्ष से उपर आयु वाले 1,49,296 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जिसके चलते जिले में अब तक कुल 1,88,810 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp