पे कमीशन के कर्मचारी विरोधी नोटिफिकेशन के विरोध में पंजाब सरकार का पुतला जलाया
सुजानपुर 7 जुलाई ( राजेंद्र राजेंद्र ब्यूरो चीफ ) पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन जिला पठानकोट के चेयरमैन सतीश शर्मा की अध्यक्षता में मलिकपुर में पे कमीशन के कर्मचारीी विरोधी नोटिफिकेशन के विरोध में कर्मचारियोंं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने के बाद जिला प्रबंधकीय कपलेक्स मलकपुर के बाहर पंजाब सरकार का पुतला जलाया गया.
जिसमें विशेष रूप से पंजाब सूबॉडीनेट सर्विस फेडरेशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र धीमान, रमेश पाल शर्मा उपस्थित हुए इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्रर धीमान, चेयरमैन सतीश शर्मा, रमेश पाल शर्मा, मनोहर लाल ने संयुक्त रूप से कहां कि पंजाब सरकार ने छठे पे कमिशन में वाटर सप्लाई सैनिटेशन फील्ड कर्मचारियों के साथ धोखा किया है उन्होंने कहा कि जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है .
उसमें उनकी पूरी तरह से अनदेखी की गई है उन्होंने कहा की वाटर सप्लाई सेनिटेशन विभाग, सिंचाई विभाग ,पीडब्ल्यूडी के फील्ड कर्मचारियों को वेतन आयोग द्वारा समानता नहीं लाई गई है जिसमें पंजाब सरकार द्वारा जल सप्लाई सैनिटेशन विभाग ,सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग के फील्ड कर्मचारियों की अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ समानता ना करने पर रोष व्यक्त किया गया.
उन्होंने कहा की जल सप्लाई सेनिटेशन विभाग समेत अलग-अलग विभागों के फील्ड कर्मचारी जो कि 1968 से लेकर 2006 तक 29 कैटिगिरिया जिसमें क्लर्क , पटवारी, ग्राम सेवक ,पंचायत सचिव, ड्राफ्टमैन तथा ए .एन .एमज आदि कैटिगिरिया बराबर स्केल ले रहे थे लेकिन दिसंबर 2011 में कैबिनेट सब कमेटी मंत्री के आधार बनी कमेटी जिसने जल सप्लाई सेनिटेशन विभाग के पंपऑपरेटर, फिटर ,वर्कमुंशी, वर्क मिस्त्री आदि अनदेखी करके अन्य कैटिगिरिया को 10300 का स्केल दिया था तथा उच्चयोगिता, तकनीकी योगिता कमियों को सकेल कम दिए गए इस संबंधित यूनियन चीफ इंजीनियर के साथ तथ्यों के साथ बैठक की गई उसके बाद जल सप्लाई सैनिटेशन डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर ने पत्र लिखकर केस पंजाब सरकार सचिव को भेजा था कि जूनियर टेक्नीशियन 10300 ग्रेड पे 3200, टेक्नीशियन2,10300 ग्रेड पे 4200 टेक्नि्नीशियन 1, 10300 ग्रेड पे 4600 देने केेेे लिए भेजा गया लेकिन यूनियन द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी पंजाब सरकार ने कहा कि जो आनामली रह गई है उसको अगले छठा वेतन में ठीक कर दिया जाएगा लेकिन जल सप्लाई सैनिटेशन कर्मचारियों अन्य कैटेगरी के बराबर पे स्केल नहीं दिया गया .
जिसके कारण जल सप्लाई सैनिटेशन विभाग के फील्ड कर्मचारीी दिसंबर 2011 से लेकर अब तक कम वेतन ले रहे हैं जबकि बराबर की योगिता तथा कम योगिता वालों को दिसंबर 2011 में ज्यादा स्केल दिया गया वही दर्जा चार कर्मचारियों का मूल वेतन 26 हजार रुपया किया जाए, एसीपी मे कर्मचारियों कोो अगलााा ग्रेड दिया जाए 2019 से लेकर अभी तक मंगवाई भत्ते की बकाया किस्तों को भी जाारी किया जाए सभी कर्मचारियों को कन्वेंस लोस दिया जाए , अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि जल सप्लाई सैनिटेशन विभाग के फील्ड कर्मचारियों कि आनामली दूर की जाए नहीं तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज किया जाएगा.
13 जुलाई को पटियाला में विशाल रैली करने के बाद मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर कूच किया जाएगा उन्होंने कहा कि जेकर कर्मचारियों की मांगों की तरफ सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो 20 जुलाई को वाटर सप्लाई पंजाब की ठप कर दी जाएगी इस मौके पर रमेश पाल शर्मा ,मनोहर लाल प्रधान, चेयरमैन सतीश शर्मा नितिन शर्मा ,सुरेश कुमार ,महासचिव मोहन सिंह प्यारा सिंह, रविंदर , अमरजीत सिंह,प्रधान रजिंदर कुमार ,महासचिव सुरेश कुमार, मोहन सिंह,गोवर्धन सिंह, अशोक कुमार,सुरेंद्र सैनी ,मोहन सिंह ,गोवर्धन सिंह प्यार सिंह पवन कुमार , रमेश कुमार , विजय कुमार , सुरेश कुमार, कुलदीप शर्मा ,कमल देव,, सुरेश कुमार , अविनाश चंद्र , सत्येंद्र कुमार दलजीत सिंह, शमशेर सिंह, राजेश लवली आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements