#DENGUE IN HOSHIARPUR PUNJAB होशियारपुर में  डेंगू हुआ बेलगाम, समाजसेवी संस्थाओं के आश्रय शहर के बाहरी क्षेत्र

 समाजसेवी संस्थाओं के आश्रय शहर के बाहरी क्षेत्र
 
    होशियारपुर : DENGUE IN HOSHIARPUR शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए अब लोगों ने खुद ही अपने अपने क्षेत्र में फॉगिंग करवानी शुरू कर दी है। क्योंकि शहर के कई भागों में तो नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग कर रहे हैं लेकिन आसपास में सटी कॉलोनियों को देखने वाला कोई नहीं है।वहां पर समाजसेवी संस्थाएं बुलाने पर जरूर फॉगिंग करने पहुंच जाते हैं।लेकिन एक आध बार फॉगिंग करने से डेंगू खत्म हो जाएगा ऐसी कल्पना करना भी बेमानी है।
 
होशियारपुर दसूहा रोड पर ग्रीन वैली, सूर्या एंक्लेव के नागरिकों ने संजीव तलवार की अध्यक्षता में चल रही एक समाज सेवी संस्था से मशीन लाकर अपने इलाके में फॉगिंग करवाई।ऐसा दूसरी बार हुआ है कि उन्होंने 15- 20 दिन के भीतर फॉगिंग करवाई है।स्थानीय लोगों पंकज बंसल, दीपक कतना, धर्मेंद्र, अरविंद धीमान, नवीन शर्मा, नीरज धीमान, कमांडेंट दर्शन लाल आदि ने बताया कि इसे उनका दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि ग्रीन वैली, होशियारपुर एनक्लेव, सूर्य एनक्लेव की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
 
ना तो जहां की सड़कों को बनाया जा रहा है नाही बीमारी से बचाने के लिए कोई प्रयास किया जा रहा है।ऐसा लगता है कि उनके साथ एक सीमा से हटकर व्यवहार किया जा रहा है जबकि वह एक संभ्रांत नागरिक होने के नाते हर सुविधा के हकदार हैं।लेकिन इसके बावजूद उनकी अनदेखी की जा रही है।वैसे भी जो लोग अपने घरों के करीब खुद फागिंग करते हैं वहां पर डेंगू मच्छर के कम होने की संभावना ज्यादा रहती है।
 
शहर में जो फागिंग कुछ क्षेत्रों में निगम द्वारा करवाई जा रही है उसकी दवाई तो घरों के अंदर तक नहीं जाती क्योंकि स्कूटर अथवा मोटरसाइकिल पर सवार होकर फॉकिंग करने वाले गली में से एक चक्कर निकालते हैं।लगता है उनका मकसद गली में आवारा घूम रहे डेंगू के मच्छर को मारना है जो मच्छर घर के अंदर है वह तो पूरी तरह से सुरक्षित है।
 
ग्रीन वैली, होशियारपुर एनक्लेव, सूर्य एनक्लेव के लोगों सतीश गोयल, संजीव कुमार, कपिल गुप्ता, रजनीश, नीरज, संदीप, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र, पंकज, अरविंद, मनोज, अजीब द्विवेदी, राजीव प्रेशर, रवि, चंचल सिंह, पंकज मलिक, सुरेश बंसल, प्रकाश बंसल, प्रवीण, बलजीत नॉटी, नंदकिशोर, रजिंदर सिंह ,अमनदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह ने मशीन भेजने के लिए समाज सेवी संजीव तलवाड़ का आभार व्यक्त किया जिन्होंने सुबह फोन करने पर शाम को मशीन और दवाई ग्रीन वैली में भेज दी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply