विधायक डा. राज कुमार ने 25 अनुसूचित जातियों के लाभार्थियों को 50 हजार रुपए तक के ऋण माफी के सर्टिफिकेट दिए
– कहा, पंजाब सरकार की इस योजना से हजारों लाभार्थियों को पहुंचा लाभ
होशियारपुर, 15 दिसंबर:
विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के माध्यम से पंजाब सरकार ने अनुसूचित जातियों के 50 हजार रुपए के ऋण माफ कर उनको बहुत बड़ा लाभ दिया जा रहा है, जिसके प्रदेश के हजारों लाभार्थियों को फायदा पहुंचा है। वे अपने निवास स्थान पर विधान सभा क्षेत्र के 25 लाभार्थियों को ऋण माफी के सर्टिफिकेट देने के दौरान संबोधित कर रहे थे।
विधायक डा. राज कुमार ने इस जन हितैषी कार्य के लिए मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस घोषणा से समाज का कमजोर वर्ग और ज्यादा अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री राज्य के गरीब अनुसूचित जातियों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं व इस कड़ी के अंतर्गत पहले भी पंजाब सरकार की ओर से कार्पोरेशन के माध्यम से ऋण माफ किए जा चुके हैं।
इस मौके पर जिला मैनेजर नरेश्वर सिंह, सहायक जिला मैनेजर गुरसेवक सिंह, कुलदीप सिंह भी मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp