भगवान वाल्मीकि मंदिर गढ़दीवाला में लगाए मोबाइल बस अस्पताल कैंप दौरान लगभग 220 मरीजों के स्वास्थ्य का किया निरीक्षण 

गढ़दीवाला,(योगेश गुप्ता) : गिलजियां परिवार की तरफ से शुरू की गई मोबाइल बस अस्पताल द्वारा वार्ड नंबर 8 भगवान वाल्मीकि मंदिर गढ़दीवाला में आम जनता को मेडीकल सेवाएं देने के लिए कैंप लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन एडवोकेट दलजीत सिंह सेठी गिल्जियां, शहरी प्रधान जसविंदर जस्सा तथा महिला विंग शहरी प्रधान सरोज मन्हास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके एडवोकेट दलजीत गिल्जियां ने कहा कि जो गरीब परिवार अपना इलाज मंहगे अस्पतालों में नहीं करवा सकते हैं उनकी सहुलतें के लिए गिल्जियां परिवार द्वारा अपने खर्च से तैयार करवाई इस मोबाइल बस अस्पताल में अपने स्वास्थ्य का निरीक्षण करवाने के ले काफी सुविधा मिल रही है।
उन्होंने बताया कि उक्त मोबाइल बस अस्पताल में एक्स-रे दांत ठीक करने की मशीन, आखों के टैस्ट करने वाली मशीन तथा नई टेक्नोलॉजी के उपकरणों से लैस बस द्वारा आम जनता को स्वास्थ्य सहुलतें देने का उपराला किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गढ़दीवाला शहर तथा कंडी क्षेत्र के विभिन गावों में ऐसे कैंप लगाए जाएंगे। इस मौके शहरी प्रधान जसविंदर सिंह जस्सा तथा महिला विंग शहरी प्रधान सरोज मन्हास ने गिल्जियां परिवार द्वारा गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए शुरू किए इस कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह मोबाइल बस अस्पताल गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है ।
इस मौके मोबाइल बस अस्पताल की टीम में डाॅ बलविंदर सिंह, डाॅ दीक्षा, मनजिंदर पाल सिंह, तीर्थ सिंह, काजल, ऊषा रानी, गुरमीत सिंह तथा जगजीत सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए लगभग 220 मरीजों की मेडीकल जांच कर दवाइंया वितरित की। इस मौके तीर्थ सिंह दाता, कैप्टन मनजीत सिंह, सूबेदार रेशम सिंह, बीरबल कल्याण, वाइस शहरी प्रधान अजीत सिंह घुक्का, महिंदर सिंह नामधारी, सच्चा सिंह, हरभजन सिंह,पार्षद अशोक कुमार, कुलवंत सिंह तालव, बलवीर सिंह झिक्का, जगजीत सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply