आबादी के अनुपात अनुसार पिछड़े वर्ग को मिले आरक्ष्ण – जसपाल खीवा

-शिकायत निवारण अधिकारी अमित महाजन पीसीएस को एक मांग पत्र सौंपा
होशियारपुर,, (DOABA TIMES) आल इंडिया बैकवर्ड क्लासिस फैडरेशन के सूबा अध्यक्ष पंजाब जसपाल सिंह खीवा की अध्यक्षता में एक वफद ने शिकायत निवारण अधिकारी अमित महाजन पीसीएस को एक मांग पत्र सौंपा है। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि उनकी समस्याओं का यह मांग पत्र मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेजा जाए ताकि पिछड़े वर्ग की सम्सयाओं का हल हो सके।

सूबा अध्यक्ष जसपाल सिंह खीवा ने सरकार से मांग की है कि गांव से लेकर राष्टिृय स्तर तक सभी बोर्ड, कमिशन, जवाहर नवोदय, सरकारी विभाग तथा युनिर्वसिटीयों व अन्य संस्थानों में आबादी के हिसाब से सभी वर्गो को एससी, एसटी, ओबीसी,, जनरल को उनके अनुपात के आधार पर प्रनिधता दी जाए। पंजाब सरकार ओबीसी समाज के लिए अलग मंत्रल्य बनाए। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी की तरह ओबीसी वर्ग को भी शिक्षा, रोजगार, राजनीती और हाईकोर्ट में जजों की नियुकतियां में भी संख्या के आधार पर राखवांकरण दिया जाए। ग्राम पंचायतों से विधान सभा तक 52 फीसदी राखवांकरण दिया जाए, क्रीमी लेयर फार्मूले को पूरी तरह से खत्म किया जाए और स्वामीनाथन कमिशन की सिफारशें लागू कर ओबीसी वर्ग की तरक्कियों के राह खोलें जाएं। महात्मा ज्योति राओ फूले और सवित्री बाई को भारत र} दिया जाए। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले किसानों की जरूरतों को पूरा किया जाए। इस वफद में हरदेव सिंह कौंसल, सूबा प्रधान ओबीसी विंग, जगदीप सिंह सीरा, अमरजीत सिंह, जगजीत सिंह और इकनाम सिंह उपस्थित थे।
कैप्शन 21 एचएसपी 50 जिला शिकायत निर्वाणअधिकारी अमित महाजन को मांग पत्र सौंपते हुए सूबाध्यक्ष जसपाल सिंह खीवा व अन्य।

Related posts

Leave a Reply