सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने,मास्क ना पहनने विभिन्न नियमों की उल्लघंना करने के खिलाफ मामला दर्ज


बटाला,18 अगस्त (अविनाश शर्मा /संजीव नैयर): भाजपा के जिला प्रधान राकेश भाटिया की अध्यक्षता में सैकडों भाजपा वर्करों ने जहरीली शराब से पंजाब में हुई मौतों व नशा तस्करी के खिलाफ गांधी चौंक में कैप्टन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।थाना सिटी पुलिस ने कोरोना महामारी में बीते दिन गांधी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रैफिक जामकर रोष प्रदर्शन करने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने,मास्क ना पहनने विभिन्न नियमों की उल्लघंना करने के आरोप में 47 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।थाना सिटी के जांच अधिकारी एसआई अमृतपाल सिंह ने बताया कि गांधी चौक पर भाजपा के प्रधान राकेश भाटियां द्वारा अपने भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ मे लेकर ट्रैफिक जाम करने, रोष प्रदर्शन करने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने,मास्क ना पहनने विभिन्न नियमों की उल्लघंना की। जिस में पुलिस ने राकेश भाटिया वासी धर्मपुरा कालोनी, हीरा वालिया वासी अर्बन एस्टेट,प्रभिता सरीन प्रधान महिला मोर्चा, कीमती लाल सोनी वासी गांधी कैंप,जोधबीर माल्टू वासी डेरा रोड,पारस प्रधान युवा मोर्चा वासी खजूरी गेट, अश्वनी वासी गांधी कैंप तथा अन्य 40 भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।




रोड जाम कर पर्दर्शन करते भाजपा कार्याकर्ता
पुलिस से बहस करते भाजपा जिला प्रधान राकेश भाटिया –

Related posts

Leave a Reply