नवरात्रों की तैयारियों को लेकर बाग वाली माता मंदिर की कमेटी की बैठक आयोजित

सुजानपुर 10 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : नवरात्रों की तैयारियों को लेकर बाग वाली माता मंदिर कमेटी की बैठक मंदिर प्रांगण में प्रधान बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नवरात्रों में मंदिर में तैयारियों संबंधी चर्चा की गई इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान बलबीर सिंह ने बताया कि इस बार 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक नवरात्र मेले का आयोजन पंजाब सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस नवरात्रों पर  मेले को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।उन्होंने कहा कि 24 तारीख को अष्टमी पर मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा  इस अवसर पर सचिव कुलवंत राय,कोषाध्यक्ष कौशल सिंह शम्मी,फतेह सिंह, बलवंत सिंह,सुरेंद्र सिंह, विवेक शर्मा,देवकीनंदन,बाबा दास, रंजीत पठानिया,राजकुमार, प्रेम नाथ आदि उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply