पुरानी पैंशन बहाली को लेकर गुगल मीट पर जिला प्रधान पुनीत सागर के नेतृत्व में की गई बैठक

(आनलाईन बैठक करते हुये जिला प्रधान पुनीत सागर व अन्य)

पंंजाब सरकार के विरूद्ध 23 तारिख के होने वाले रोष प्रर्दशन में पहुँचने का किया आवहान 

बटाला /कादियां न्यूज ( संजीव नैयर/ अविनाश ) : एन पी एस ई यू की एक विशेष आनलाईन बैठक जिला प्रधान पुनीत सागर के नेतृत्व में गुगल मीट एप पर हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारीयों  मुकेश कुमार, विप्पन कुमार, हरविन्द्र सिंह, मोहित गुप्ता, पवन कुमार, द्वारा अपनी पिछले लम्बे समय से लटक रही पुरानी पैंंशन बहाली की मांग को लेकर विस्तार सहित चर्चा की गई तथा 23 नवम्बर को गुरदासपुर में पंजाब सरकार के विरूद्ध हो रही रैली में शामिल होने के लिये प्ररित किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुये पुनीत सागर ने कहा कि सरकार चुनावों के दिनों में पुरानी पैंशन बहाली के अपने वादे को भूल चुकी है तथा उन्हें किये गये वादे को याद दिलाने हेतू उन्हें अपने अपने संघर्ष को तेज करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी समूह विभागों के कर्मचारी नहीं जागे तो वह दिन दूर नहीं जब प्रत्येक कर्मचारी को अपने बुढ़ापे के दिनों में 1500 से लेकर 2000 रूपये मासिक पैंशन में ही गुजारा करने के लिये मजबूर होना होगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पैंशन बहाली प्रत्येक कर्मचारी का अधिकार है।उन्होंने कहा कि विधायक केवल 5 वर्ष के लिये चुना जाता है लेकिन तमाम उम्र वह पैंशन का सुख भोगता है लेकिन वहीं दूसरी ओर एक सरकारी कर्मचारी अपने जीवन के 58 वर्ष सरकार को देता है लेकिन सेवाॢनवत के समय उन्हें नाममात्र पैंशन दी जाती है जोकि र्दुभागयपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य में अनेकों ऐसी उदाहरणें हैं जहां पर सेवाॢनवत हो चुके कर्मचारीयों को नाममात्र पैंशने मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुये सामने आना चाहिये। उन्होंने कहा यह किसी एक विभाग या कर्मचारी की मांग नहीं बल्कि लाखों कर्मचारीयों की मांग है जिसे पूरा करना सरकार का फर्ज बनता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी निर्णय दे चुकी है लेकिन केन्द्र तथा राज्य सरकारों के अडिय़ल रर्वैये के कारण मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ मोहित गुप्ता, पवन कुमार, मुकेश कुमार, विप्पन कुमार, हरविन्द्र सिंह, मनदीप कौर, अशोक कुमार, राजबीर कौर, शैल्जा,आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply