तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,सड़क पर खड़े मोटरसाइकिल सहित कार नाले में गिरी,1 गंभीर जख्मी


होशियारपुर,19 फरवरी (CDT) : होशियारपुर बलवीर कलोनी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साइकल को टक्कर मारने के बाद सामने खड़े दो बाइक को टक्कर मारती हुई कार मोटरसाइकिल सहित नाले में जा गिरी जिससे एक बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व दूसरी को भी काफी नुकसान हुआ। दुकानदार अशवनी कुमार ने बताया कि हम बाइक बाहर खड़े कर दुकान में काम कर रहे थे कि अचानक जबरदस्त टक्कर की आवाज आई जब हमने बाहर देखा तो कार जिसे एक हैंडी कैप लड़की चला रही थी व कार पर लर्निंग लिखा हुआ था चला रही थी। वह हमारी बाइक सहित नाले में गिर गई। जिसे राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकाला। साइकल सवार संजीव जैन पुत्र तरसेम लाल निवासी गड़ी गेट कनक मंडी होशियारपुर सामान देकर वापिस लौट रहे थे। तभी दशहरा ग्राउंड की तरफ से एक तेज रफ्तार गाड़ी जिसे एक हैंडी कैप लड़की चला रही थी व कार पर लर्निंग लिखा हुआ था ने टक्कर मार दी।घायल अवस्था में साइकल सवार को सिविल अस्पताल ले जाया गया यहाँ पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए शिवम अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहाँ पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Related posts

Leave a Reply