बड़ी खबर : कंडेला में चल रही महापंचायत के दाैरान किसान नेताओं से भरा मंच एकाएक गिरा , राकेश टिकैत, बलबीर राजेवाल बाल -बाल बचे

जींद-किसान आंदोलन को जारी संघर्ष के बीच  कंडेला में चल रही महापंचायत के दाैरान किसान नेताओं से भरा मंच एकाएक गिर गया। जब मंच गिरा तब किसान नेता राकेश टिकैत, बलबीर राजेवाल समेत काफी संख्या में किसान नेता एवं किसान खड़े थे।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं महापंचायत में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास कर दिया गया है। जो प्रस्ताव पास किए गए हैं उनमें किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की भी बात कही गई है।

इसके अलावा एमएसपी की बात भी रखी गई है। राकेश टिकैत ने कहा कि एक तरह से सरकार को चेतावनी ही दे डाली। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि अभी तो हमने बिल वापसी की बात की है अगर गद्दी वापसी की बात की तब सरकार क्या करेगी। उन्होंने ये भी कहा यह युवाओं की क्रांति का साल है।

Related posts

Leave a Reply