कैंसर से पीड़ित महिला ने डिप्रेशन के चलते पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या


दसूहा 20 अगस्त (चौधरी) : कृष्णा कालोनी दसूहा में एक औरत ने बीमारी के चलते डिप्रेशन में आकर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस को दिए बयानों में दिलवाग सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी कृष्णा कालोनी दसूहा ने बताया कि मैं एक सरकारी अध्यापक हां। मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है व वह सुसराल घर रह रही हैं तथा बेटा कनाडा गया हुआ है। मेरी पत्नी नरिंदर कौर (50)जो घरेलू काम काज करती थी। मेरी पत्नी पिछले डेढ़ वर्ष से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी।

काफी इलाज करवाने के बावजूद भी वह थी नहीं हो रही थी। जिस कारण मेरी पत्नी हर समय डिप्रेशन में रहती थी। आज सुबह मैं साढ़े 10 बजे के करीब अपने स्कूल चला गया तथा फारिग होने के बाद डेढ़ बजे घर पहुंचा। जब मैं ड्राइंग रूम में पहुंचा तो देखा मेरी पत्नी गले में चुन्नी से पंखे से लटक रही थी। मेरी पत्नी ने बीमारी के चलते डिप्रेशन के चलते फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है। जिसमें किसी का कोई कसूर नहीं है।मृतक महिला के पति के बयानोों के आधार पर दसूहा पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है।

Related posts

Leave a Reply