आम आदमी पार्टी दसूहा ने 15 वार्डो में से 14 उमीदवारों की लिस्ट की घोषित

दसूहा 1 फरवरी (CHOUDHARY) : आम आदमी पार्ट दसूहा ने आज प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान तथा पंजाब प्रभारी जरनैल के हस्ताक्षर युक्त पत्र द्वारा जानकारी दी कि उन्होंने दसूहा नगर कौंसिल चुनावों के लिए वार्ड नंबर 1 को छोड कर बाकी सभी 14 वार्डो में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वार्ड नंबर से संतोख तोखी, वार्ड नंबर 3 से सतनाम कौर, वार्ड नंबर 4 से विवेक कुमार गुप्ता, वार्ड नंबर 5 से शशि वाला,  वार्ड नंबर 6 से कमलप्रीत सिंह हैप्पी, वार्ड नंबर 7 से संतोष कौर, वार्ड नंबर 8 से हरविंद्र सिंह, वार्ड नंबर 9 से सुखविंदर कौर, वार्ड नंबर 10 से कंस राज, वार्ड नंबर 11से प्रभजोत कौर, वार्ड नंबर 12 से अमरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 13 से नीलम खौसला, वार्ड नंबर 14 से पलविंदर सोनू खालसा, वार्ड नंबर 15 से मंगल सिंह पार्ट केके उम्मीदवार बनाए गए हैं। इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन ने बताया कि उनकी पार्टी इस बार अपने उम्मीदवारों के दम पर दसूहा नगर कौंसिल चुनावों में जीत कर पंजाब की पहली कमेटी पर अपना कब्जा करेगी। 

Related posts

Leave a Reply