Updated : टांडा उड़मुड़ हाईवें पर सुबह दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत, सड़क पर ख़राब ट्रक के पीछे टकराई दो गाड़ियां

टांडा उड़मुड़ (चौधरी ): आज यहां हाईवें पर सुबह दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक ढाबे नज़दीक सड़क पर एक ख़राब ट्रक खड़ा हुआ था। इस ट्रक से अचानक पहले कैंटर और बाद में छोटा हाथी टकरा गए। कैंटर टकराते ही कैंटर ड्राईवर बलविन्दर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे हाथी का ड्राईवर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि इसके पीछे ही छोटा हाथी भी टकरा गया  .

घायल हुआ छोटे हाथी का ड्राईवर गौरव पुत्र सुरिन्दर शर्मा अंबाला का रहने वाला है। टांडा पुलिस  का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

Leave a Reply