BREAKING.. सेवादार ने पहले महंत को जहरीला पदार्थ खिलाया,फिर नकदी गाडी व 12 बोर की बंदूक लेकर फरार

आदमपुर / होशियारपुर 10 जून ( चौधरी ) : आदमपुर में आज उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक आश्रम निर्मल कुटिया के मुखी को उनके ही सेवादार ने जहरीली चीज खिलाकर मारने की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्मल कुटिया के मुखी महंत तरसेम सिंह के पास 8 जून को तीन सेवादार आए थे,जिनमें से दो सेवादार वापस चले गए जबकि एक सेवादार उनके पास ही रह गया।आज सुबह उस सेवादार ने मौका पाकर महंत तरसेम को कोई जहरीली चीज खिला दी।जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई।

महंत तरसेम सिंह को जहरीली चीज खिलाकर उनका सेवादार उनकी गाड़ी,नकदी और 12 बोर की बंदूक लेकर फरार हो गया। कुछ समय बाद वहां पहुंचे लोगों ने महंत तरसेम सिंह को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां वह अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार आया है। मौके पर आदमपुर थाना मुखी नरेश जोशी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर अगली जांच शुरू दी है।

Related posts

Leave a Reply