चाईना डोर बन्द करने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम

चाईना डोर बन्द करने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम: जावेद खान
 
होशियारपुर 14 जनवरी (आदेश,करण ) : आज शिवसैना बाल ठाकरे पार्टी के शहरी प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में रहीमपुर, होशियारपुर शहर में एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य सलाहकार हरजिन्द्र सिंह, वार्ड नम्बर 17 के संतोष गुप्ता भी शामिल हुए। इस अवसर पर शहरी प्रधान जावेद खान ने कहा कि जि़ला प्रशासन चाईना डोर बन्द करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि चाईना डोर हर साल की तरह इस साल भी हर बच्चे के हाथ में देखी जा रही है और प्रशासन कहा रहा कि हम चाईना डोर पर पाबन्दी लगा रहे हैं। अगर प्रशासन ने पूरी ईमानदारी से चाईना डोर पर पाबन्दी लगाई होती तो इतनी आसानी से आज चाईना डोर न मिलती। चाईना डोर के कारण हर साल की तरह जानवरों, पक्षियों व इन्सानों के साथ भी कई जानलेवा हादसे हो रहे हैं। लेकिन जि़ला प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इसकी सप्लाई पर पाबन्दी लगाई जाये व छोटे छोटे दुकानदारों को पकड़ने की बजाये बड़े बड़े सौदागारों पर लगाम कसी जाये और कड़ी कारवाई की जाये ताकि शहर में चाईना डोर दुकानों पर उपलब्ध ही न हो। अगर प्रशासन की ओर से कोई तसल्लीबख्श कारवाई न की गई तो शिवसैना बाल ठाकरे पार्टी चाईना डोर का पूरी से विरोध करेगी। इस अवसर पर बबलू, शंकर, राजू आदि उपस्थित थे।
 

Related posts

Leave a Reply