अकाली दल कार्यकर्ताओं ने जब पकड़ लिया डा. राज कुमार …READ MORE

अकाली दल कार्यकर्ताओं ने जब पकड़ लिया डा. राज कुमार का हाथ

होशियारपुर, 15 जुलाई (आदेश ) शिरोमणि अकाली दल व बसपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब उक्त पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा। इस मौके पर हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने पार्टी में शामिल होने के लिए गांव बिछोही से अलग-अलग पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर रछपाल कौर सरपंच, जसवंत सिंह पंच, मंजीत सिंह पंच, लछमण सिंह पंच, संजय तिवारी अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े। इस मौके पर डा. राज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताकर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अपनाया है जिसके लिए पार्टी की तरफ से भी अपने प्रत्येक  कार्यकर्ता को ध्यान में रखते हुए पहल के आधार पर अधर काम करवाए जाएंगे तथा पार्टी में रहते हुए उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

इस अवसर पर डा. राज कुमार के साथ जिला परिषद गगनदीप सिंह चाणथू, समिती सदस्य संजोगिता, नंबरदार निरपाल पवन कुमार, जगतार राणा, सतीष कुमारी, अनिल कुमार राणा आदि उपस्थित थे।  

 

Related posts

Leave a Reply