श्याम लाल गोल्डी बने ऑल इंडिया एंटी करप्शन अवेयरनेस ऑर्गेनाइजेशन के देहाती मंडल अध्यक्ष

सुजानपुर 22 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : आल इंडिया एंटी करप्शन अवेयरनेस ऑर्गेनाइजेशन की बैठक जिला अध्यक्ष अमित रंधावा की अध्यक्षता में सुजानपुर में हुई जिसमें विशेष रूप से उत्तर भारत प्रमुख फरमेश पठानिया उपस्थित हुए ।इस मौके पर श्याम लाल गोल्डी को ऑर्गनाइजेशन का सुजानपुर देहाती मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया इस मौके पर श्यामलाल गोल्डी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह से पूरी निष्पक्षता से निभाएंगे तथा  संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे इस मौके पर संस्था के उत्तर भारत प्रमुख फरमेश पठानिया तथा जिला अध्यक्ष अमित रंधावा ने कहा कि कहा कि उनकी ऑर्गेनाइजेशन का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना है तथा लोगों की सहायता करना है।

उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर जिला पठानकोट में  संगठन को मजबूत किया जा रहा है तथा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि उनकी संस्था भ्रष्टाचार के दंश से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए कार्य कर रहे हैं अगर किसी को भी कोई इस प्रकार की समस्या पेश आती है तो वह उनकी संस्था से संपर्क कर सकते हैं इस अवसर पर शहरी प्रधान राकेश कुमार ,जिला उपप्रधान राहुल सिद्धू ,गौरव गिल ,मदन लाल, पवन, बलदेव राज ,,सेठी, दर्शन कुमार ,मनोज कुमार, प्रवीण कुमार ,गोविंद टंडन ,केशव सिद्धू ,राजेश, हनी, मनीष ,प्रवीण आदि उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply