कामरेड बलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या करने की अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति ने कड़े शब्दों में की निंदा


सुजानपुर 17 अक्टूबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की बैठक पंजाब युवा सचिव लक्की सरमाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष रूप से प्रदेश चेयरमैन सुरिंदर मन्हास तथा हिंदू तख्त के प्रचारक पुनीत सिंह उपस्थित हुए इस अवसर पर है चेयरमैन सुरिंदर मन्हास ने कहा कि तरनतारन में कामरेड बलविंदर सिंह की आतंकवादियों की ओर से गोली मारकर की गई हत्याा की अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति कड़े शब्दोंं में निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि  कामरेड  बलविंदर सिंह के ऊपर पहले भी कई बार हमले हो चुके थे  लेकिन उस सब के बावजूद भी पंजाब सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी । 

उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा हटाई नहींं  होती तो आज आज आज वह जिंदा होते उन्होंनेे कहा की पंजाब में यह घटना से बात का सबूत है कि पंजाब में द्वारा से आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश की आ रही है।उन्होंनेे कहा की इससे पहले भी पंजाब में कई लोगों पर आतंकवादी हमले हो चुके हैं लेकिन सरकार के ढीले रवैए के कारण यह घटनाएंं रुकने का नाम नहींं ले उन्होंने कहाा कि इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर पंजाब के लोगों म खौफ पैदा करने की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने पंजाब सरकार सेेे मांग की कामरेड बलविंदर सिंह के हत्यारोंं को जल्द से जल्द पकड़ा जाए तथा पंजाब में आतंकवादी तथा उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी  कारवाई की जाए ताकिि भविष्यय में इस प्रकार की घटनाओं कीी पुनरावृत्ति ना होइस अवसर  पर सिटी प्रधान लाडी, सुक्खा, शिवम कुमार, विजय कुमार, सचिन कुमार, राकेश कुमार ,,रानी देवी, मधुबाला, सुमन कुमारी, प्रेमलता ,मीना देवी, सीता देवी, रजनी देवी आदि उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply