एलांयस क्लब होशियारपुर डायमंड की इंस्टालेशन सैरेमनी
होंशियारपुर : एलांयस क्लब इंट्रनैशनल के दिशानिर्देशों के तहत साल 2020-21 में डिस्ट्रिक 119 के एलायंस क्लब होंशियारपुर डायमंड की इंस्टालेशन सैरेमनी क्लब डाईरैक्टर ऐली कमल वर्मा व पूर्व प्रधान एली मधु सूदन कालिया के नेतर्तव में एक स्थानीय होटल में करवाई गई। इस सैरेमनी में मुख्य मेहमान पूर्व जिला गर्वनर एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी ऐली अशोक पुरी थे तथा इंस्टालेशन चेयरमैन इन्ट्रनैशनल चीफ एडवाईजर एली राकेश दत्ता विशेष रूप से शामिल हुए। इस समरोह में एली राधा रमन धीमान को क्लब के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
एली दीपक कुमार उपप्रधान, एली सत्यन सिंघा मुख्य सचिव, एली विकास सडाना सचिव, एली मनजीत सिंह कैशीयर, एली सुधीर कुमार संयुक्त कैशीयर, एली मनजीत कुमार को पी.आर.ओ. एली जरनैल सिंह डिप्टी पी.आर.ओ. एवं बाकी सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां समझाते हुऐ एली राकेश दत्ता द्वारा क्लब टीम की सुनियोजित तरीके से स्थापना की गई। मुख्य मेहमान एली अशोक पुरी द्वारा सभी नवनियुक्त सदस्यों एवं टीम मैंबरों को कल्ब की लेपल पिन्न लगा कर सनमानित करते हुए, एलांयस क्लब होशियारपुर डायमंड द्वारा पिछले दो साल से किये जा रहे समाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि डिस्ट्रिक 119 में समाज सेवा के क्षेत्र में डायमंड क्लब एक अग्रणी भुमिका निभा कर बाकी क्लबों का प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।
इस मौके पर इन्ट्रनैशनल द्वारा भेजा हुआ चार्टर समारोह चेयरमैन एली कमल वर्मा एवं डिस्ट्रिक कोषाध्यक्ष एली पूनम वर्मा, एवं समस्त क्लब सदस्यों की मौजूदगी में क्लब के पूर्व एवं नवनियुक्त अध्यक्षों को सोंपा गया। डिस्ट्रिक 119 के उप गर्वनर एली सोमेश कुमार एवं एली पुशपिन्द्र शर्मा जो इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलत हुए थे ने सभी टीम मैंबरों को मुबारकबाद देते हुए आने वाले सालों में भी इसी तरह और बढ़-चढ़ कर समाजिक भलाई के कार्य करते रहने का प्रण लिया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष एली राधा रमन ने आने वाले दिनों में क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यो को विस्थारपूर्वक बताते हुऐ कहा कि क्लब इसी महीने लडकियों के लिऐ एक मुफत सिलाई सैंटर खोलने जा रहा है जहां पर कोई भी महिला निशुल्क ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बन सकेगी। इस समारोह में एली राजीव ठाकुर, एली संदीप ओहरी, एली रेनू बाला, एली रूबी सिंघा, एली तुशार धीमान, एली तरुणा, एली उमेश वर्मा, एली अनुराधा वर्मा ने पहुंच कर समारोह की शोभा को बढ़ाया।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp