जे.सी डी.ए.वी कॉलेज दसूहा में ऐलुमनी मीट 23 अगस्त को

दसूहा 18 अगस्त (चौधरी) : जे.सी.डी.वी.कॉलेज दसूहा द्वारा आनलाइन फेसबुक लाइव ऐलुमनी मीट 23 अगस्त को सुबह 10:30 बजे करवाई जा रही है। ऐलुमनी सैल के इंचार्ज और बाइस प्रिंसीपल डा. गुरमीत सिंह और प्रो राजिंदर राणा ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण कालेज में ऐलुमनी मीट संभव न होने के कारण आनलाइन फेसबुक लाइव करवाई जा रही है।इस मौके काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ अमरदीप गुप्ता ने बताया कि जे सी डी ए.वी.कालेज दसूहा की पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ओर इस क्षेत्र में शैक्षिक, संस्कृतिक एंव खेल उपलब्धियों के कारण एक विलक्षण पहचान है।

यह सैशन (सत्र) कालेज की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर मनाया जा रहा है। इस कालेज के विद्यार्थियों ने सदैव हर क्षेत्र में कालेज का नाम रौशन किया है। इन पुराने विद्यार्थियों ने कालेज के विकास कार्यों में बहुमूल्य योगदान दिया है जो कि प्रसंशनीय है। आशा है कि 23 अगस्त 2020 दिन रविवार सुबह 10:30 बजे करवाई जा रही आनलाइन फेसबुक लाइव ऐलुमनी मीट में स्थानीय,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवास कर रहे ऐलुमनी बढचढ कर भाग लें। जहां कालेज के विकास कार्यों के लिए किए कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी। फेसबुक लाइव लिंक कालेज की साइट और ऐलुमनी सदस्यों के व्हाट्सएप पर शीघ्र ही शेयर किया जाएगा। इस उपलक्ष पर रजिस्ट्रार प्रो ओंकार सिंह और स्टाफ सैक्टरी प्रो विनय कुमार भी उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply