कोरोना के मद्देनजर इस साल नहीं लगा पाए अमरनाथ यात्रियों के लिए 17 वां वार्षिक भंडरा : सतीश महाजन

पठानकोट,21 जुलाई ( राजिंदर सिंह राजन) : शिव सेवक वेलफेयर सोसाइटी व श्री अमरनाथ लंगर कमेटी के द्वारा लगाया जाने वाला भंडारा जो कि पिछले 16 साल से लगातार अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाया जाता था लेकिन इस वर्ष जो कि यह भंडारा 17 वां था जो करोना  वायरस की वजह से अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के कारण नहीं लगाया जा रहा आज सावन महीने के तीसरे सोमवार सोसायटी द्वारा शिव सेना पंजाब के कार्यालय में सतीश महाजन उत्तर भारत चेयरमैन व हिमाचल प्रभारी शिवसेना पंजाब के द्वारा भोले शंकर को कड़ा चने पूरी का भोग लगाकर भोलेनाथ को याद किया और कन्या पूजन किया गया और कामना की कोरोना महामारी से जल्द ही छुटकारा मिले और पहले की तरह सभी यात्राएं सुचारू रूप से चल सके । इस मौके पर बलजीत सिंह, राकेश सूरी, सन्नी बबलू प्रधान ,अभिषेक शर्मा, संजय गांधी, सुरेश ,अश्विनी काला आदि शिव भक्त मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply