22500 मिलीलीटर अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

सुजानपुर 27 अक्टूबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर पुलिस की ओर से  भनवाल रोड नहर के किनारे एक व्यक्ति से 22500 मिलीलीटर अवैध शराब पकड़ी है।इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि एएसआई सोमदत्त के नेतृत्व में टीम की ओर से भनवाल रोड नहर के किनारे से प्लास्टिक के कैन मे अवैध शराब पकड़ी है इस संबंधी लखबीर कुमार उर्फ सेठी निवासी मोहल्ला प्रेम नगर सुजानपुर के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है

Related posts

Leave a Reply