श्री गुरु रविदास महाराज जयंती के उपलक्ष्य में राहगीरों के लिए लगाया लंगर

(अरदास दौरान उपस्थित डॉ संजीव शर्मा,व लंगर सेवा करते नौजवान)

गढ़दीवाला 1 मार्च (चौधरी) : श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में मेन रोड मार्किट के नौजवानों की तरफ से सेठ मार्किट मेन रोड पर लंगर लगाया गया।इस मौके पर सबसे पहले गुरुचरणों में अरदास की गई।

इस मौके पर समाज सेवी डॉ संजीव शर्मा के करकमलों से इस लंगर की अरम्भना की गई । जिसमें राहगीरों ने लंगर ग्रहण किया । इस मोके पर पार्षद हरविंदर कुमार सोनू, मोहिंदर सिंह अरोड़ा,सन्नी टी स्टाल,गोविंद कल्याण,राज कुलचे वाले,प्रभु ,सिमरन कलसी, हरीश,सन्नी स्टूडियो वाले,विजय,करनैल सिंह,जयवीर, सोनू, राजा,इंदरजीत,किशोरीलाल आदि द्वारा इस लंगर में सेवा की गई ।

Related posts

Leave a Reply