गांव जलालपुर टांड़ा में प्रवासी मजदूर की पांच साला बच्ची मीरां के साथ रेप करने के बाद हुई बर्बरतापूर्ण घटना से गुस्साए लोगों का रोष मार्च

होशियारपुर 30 अक्टूबर (चौधरी) : शिवसेना प्रधान संतोष गुप्ता व डा बलवीर सिंह की अध्यक्षता में भीमनगर , सब्जी मण्ड़ी से होते हुए कातिलों को , फांसी दो , तेरे कातिल जिन्दा हैं , मीरा हम शर्मिंदा हैं की नारेबाजी करते हुए गवर्नमैंट कालेज चौंक पर पहुंचे इस अवसर पर संतोष गुप्ता ने कहा कि ऐसे घिनौनी घटना के दोषियों को जीने का कोई भी अधिकार नही है सरकार से अपील है कि दोषियों पर जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए फांसी दी जाए और सरकार को चाहिए पीड़ीत परिवार को पच्चीस लाख रू व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए ताकि पीडित परिवार को कुछ राहत मिले 
      
इस मौके पर शिवसेना प्रदेश उप्प्रमुख रणजीत राणा ने कहा कि बडे अफसोस की बात है कि देश में कहीं दुर्भाग्य से ऐसी घटनाएं होती हैं तो भाजपा और कांग्रेस के बडे नेता वहां पहुचने के लिए जी जान लगा देते हैं और उन बेटीयों को देश की बेटी कहते हैं परन्तू आज होशियारपुर की बेटी रेप के बाद जलाकर हत्या कर दी गई पर ना तो राहुल गांधी ना ही प्रियंका और ना ही योगी आदित्यनाथ पीड़ीत परिवार को मिलने आए ना ही उन्होने इस बेटी को देश की बेटी घोषित किया और ना ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस बेटी को पंजाब की बेटी कहा ना ही पीडित परिवार से मिले इस अवसर पर रणजीत राणा , जावेद खान ने मुख्यमंत्री पंजाब से अपील की कि वे पीडित परिवार का हाल जानने आए व ऐसा कानून बनाए जिससे ऐसे अपराधो पर अंकुश लगाया जाए              

Related posts

Leave a Reply