स्कार्पियो में जा रहे नशा छुड़ाओ केन्द्र के संचालक अणखी को अज्ञात हमलावरों ने घेर कर मारी गोलियां,मौत


होशियारपुर 5 अक्टूबर (चौधरी) : होशियारपुर-टांडा मार्ग पर आज शाम टोल प्लाजा से आगे अज्ञात हमलावरों ने स्कार्पियों कार घेरकर उसमें सवार युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान अनखवीर सिंह अणखी निवासी गांव नंगल,माहिलपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अणखी टांडा के समीप मियाणी में नशा छुड़ाओ केन्द्र चला है तथा इसका एक केन्द्र पठानकोट में भी है।

अनखवीर सिंह अणखी आज शाम अपने केन्द्र जा रहा था कि हमलावरों ने टोल प्लाजा से आगे उसकी गाड़ी को घेर लिया और अणखी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अणखी पर सात फायर किए तथा एक गोली अणखी के माथे पर लगी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी। इस सबंधी सूचना मिलते ही अणखी के पारिवारिक सदस्य भी मौके पर पहुंच गए थे।खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा घटना स्थल पर जांच जारी थी।हमलावरों को पकड में लाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुट गई हैं । 

Related posts

Leave a Reply