हाइड्रोलिक रिसर्च सेंटर मलिकपुर में वार्षिक हवन यज्ञ तथा भंडारे का आयोजन

सुजानपुर 17 दिसंबर(अविनाश) : हाइड्रोलिक रिसर्च सेंटर मलिकपुर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ओर से विश्व शांति के लिए वार्षिक हवन जगह तथा भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर सुबह हवन कराया गया तथा दोपहर को कंजक पूजन के बाद भंडारा किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की इस मौके पर रिसर्च अफसर राजीव पाल खेत्रपाल ,सहायक रिसर्च अक्सर राकेश चोपड़ा ,आर ए सतीश महाजन ,दीपक ,मनोहर लाल,गोपाल चंद, देवराज ,,सुजीत सिंह ,राकेश कुमार ,जतिंदर राम ,सुरेंद्र पाल ,देवराज आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply