Updated Current News: होशियारपुर में सुंदर शाम अरोड़ा ने बना डाला 420 का समीकरण

होशियारपुर (आदेश ) होशियारपुर में सुंदर शाम अरोड़ा ने  420 का समीकरण नगर निगम चुनाव परिणामों में बना डाला है। 

इस बार सामने आया है अकाली-भाजपा तथा आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को टक्कर देने के इरादे से चुनाव तो लड़ा था लेकिन चुनाव परिणामों से उन द्वारा अनचाहा ही एक समीकरण बन गया.

बीजेपी कुल 50 वार्डों में से 4 सीटें जीत पाई तो आप केवल 2 सीटें ही जीत सके जबकि कई वर्षों तक सत्ता में काबिज रहने वाला अकाली दल इन चुनावों में अपना खाता भी नहीं खोल सका ,नतीजा 0 है।  इस तरह तीनों ने मिलकर 4-2-0 का नया रिकॉर्ड  कायम कर दिया।

लोग अब कहने लगे हैं कि पंजाब में जिन दलों ने लोगों के साथ 420 करके केवल अपने ही घर भरे लोगों ने उन्हें वैसा ही प्रणाम दे दिया। भाजपा 4 आप 2 और अकाली 0 , टोटल हो गए 420 .

Related posts

Leave a Reply