जे.एस.एस. आशा किरण ट्रेनिंग इंस्टिटयूट जहान खेलां के विद्यार्थियों द्वारा यंग र्स्पोटस क्लब बजबाड़ा के सदस्यों के साथ मिल कर स्कूल में पौधे लगाये गए

होशियारपुर, गौरी शाहः जे.एस.एस. आशा किरण ट्रेनिंग इंस्टिटयूट जहान खेलां डी.एड. (डिप्लोमा इन स्पैशल एैजूकेशन) के विद्यार्थियों द्वारा यंग र्स्पोटस क्लब बजबाड़ा के सदस्यों के साथ मिल कर स्कूल में पौधे लगाये गए। अमरुद तथा अशोका के पौधे स्कूल में लगाये गए।

आशादीप बैल्फेयर सोसायटी के प्रधान स. मलकीत सिंह महेड़ू, स. हरबंस सिंह, हरीश ठाकुर, परमजीत सिंह सचदेवा, तरणजीत सिंज (सी.ए.),  राम आसरा, कर्मजीत सिंह, हरमेश तलवाड़ ने यंग र्स्पोटस क्लब, बजबाड़ा के सदस्यों का धन्यवाद किया। डिप्लोमा विद्यार्थियों ने स्कूल में पौधे लगाने में योगदान दिया।
इस अवसर पर यंग र्स्पोटस क्लब, बजबाड़ा के सदस्यों के अतिरिक्त सरबजीत सिंह, तरुण बाबा, रवि कुमार आदि भी उपस्थित थे। र्कोस कोआर्डीनेटर बीरेंद्र कुमार ने बताया कि यंग र्स्पोटस क्लब, बजबाड़ा के सदस्य बहुत समय से हमारे साथ जुड़े हुए हैं तथा इस अवसर पर बीरेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रिं. शैली शर्मा, डिप्लोमा स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply