कुलदीप राणा सर्वसम्मति से भट्ठा यूनियन गढ़शंकर के अध्यक्ष बने

 
गढ़शंकर (अशवनी शर्मा): भट्ठा यूनियन गढ़शंकर की मीटिंग सरजीवन कुमार दत्त की अध्यक्षता में  हुई। जिसमें भट्ठा यूनियन गढ़शंकर की ईकाई की सर्वसमिति से चुनाव हुया और कुलदीप सिंह राणा को प्रधान चुना गया।इसके अलावा वासदेव पूरी को महासचिव, चरन दास शर्मा को बरिष्ठ उपाध्यक्ष, जतिंद्र कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष, विपन अग्रवाल उफ विक्की को कोष्ध्यक्ष नवल दत्त वाली को सचिव, पवन कुमार शर्मा को सचिव, मोहन पाल सिंह उर्फ रिक्की को सलाहकार व गौरव अरोड़ा को प्रैस सचिव को चुना गया।
 
नवनिवार्चित अध्यक्ष कुलदीप रणा ने सभी का अभार प्रकट करते हुए कहा कि भट्ठा मालिकों की समस्याओं को हर फ्रंट से समाधान करवाने की कोशिश करेंगें। 
 

Related posts

Leave a Reply