श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए बाबा नाग देवता मन्दिर कमेटी भम्बोवाल की और से 11000 रुपए का दिया सहयोग



गढदीवाला 27 फरवरी (चौधरी) : अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए बाबा नाग देवता मन्दिर कमेटी भम्बोवाल की और से 11000 रुपए का सहयोग दिया गया। इस मौके बाबा नाग देवता कमेटी मंदिर के प्रधान श्री बिशन दास जी,कैशियर सूबेदार हरदेव सिंह जी,सूबेदार पिर्थी चंद जी,ठाकुर कुलदीप सिंह जी,श्री ओंकार सिंह जी ,श्री केशव चंद जी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख माननीय नीरज पूरी जी व श्री पवन गुप्ता जी और जिला अध्यक्ष संजीव मन्हास जी राम भक्त टोली को सहयोग भेट करते हुए।

Related posts

Leave a Reply