UPDATED: नौजवान पर तेजधार हथियारों से हमला,गंभीर जख्मी,10 नौजवानों पर मामला दर्ज

(मारपीट का शिकार घायल अवस्था में नौजवान मनदीप सिंह)

टांडा उड़मुड़ /दसूहा 7 मार्च(चौधरी) : गांव मियाणी में बीते दिनों पुराने झगडे की रंजिश को ले कर एक नौजवान को तेज़धार हथियारों के साथ ज़ख़्मी करने के आरोप में टांडा पुलिस ने 10 नौजवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने यह मामला मारपीट का शिकार हुए मनदीप सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी चक्क बामूं के ब्यान के आधार पर पड्डा पुत्र राहुल,धन्ना पुत्र सुखराज,घिस्सा निवासी मियाणी,टिंकू निवासी गिलजियां,सनप्रीत निवासी गिल्ज़ियां,लवली लाला निवासी बेगोवाल,काला उर्फ़ रोमी निवासी चक्क बामूं तथा तीन अन्य अज्ञात नौजवानों के खिलाफ दर्ज किया है।

पुलिस को दिए अपने बयानों में मनदीप सिंह ने बताया कि जब वह 28 फरवरी को गांव मियाणी में अपने दोस्तों के साथ कपडे खरीदने आया हुआ था तो इन आरोपियों ने उसे घेर कर उस पर तेज़धार हथियारों के साथ हमला कर के उसको गंभीर ज़ख़्मी कर दिया। उसको टांडा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अब गुरदासपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर के अगली कार्यवााही शुरू कर दी है। एस आई बख्शीश सिंह मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं।

Related posts

Leave a Reply