देश के संविधान के अनुसार चलना तथा इस को बचाना समाज के लिए बहुत ज़रुरी -सुरिन्द्र पप्पी छावनी कलां

होशिआरपुर , १० जुलाई : आज छावनी कलां, होशियारपुर में एक मीटिंग हुई जिसमें आज़ाद समाज पार्टी के पंजाब प्रधान राजीव लवली लुधियाना से शिंगारा राम संहूगड़ा, पूर्व विधायक तथा बलवीर गर्चा प्रधान भीम आर्मी पंजाब, एडवोकेट इन्द्रजीत सिंह उप-प्रधान पंजाब मालवा ज़ोन रविन्द्र सरोऐ इस पार्टी के होशियारपुर पहुंचने पर चेअरमैन श्री गुरु रविदासिया धर्म प्रचारक महांसभा (रजि.) होशियारपुर से सुरिन्द्र पप्पी छावनी कलां तथा अन्य काफी शख्शीयतों ने इनका धन्यवाद किया तथा पप्पी ने कहा कि अपने देश के संविधान के अनुसार चलना तथा इस को बचाना हमारे सारे समाज के लिए बहुत ज़रुरी है। अगली मीटिंग में पदाद्यिकारियों का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर हरभजन लाल, बलविंदर सिंह परमार चग्गरां, डा. दविंदर सरोया जंडोली से बिल्ला, मोंटी, मोगली, सुखविंद्र मंगी, बीरो, सोनिया, दलवीर कौर आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply