58 वें मासिक राशन वितरण समारोह की तैयारियां मुकम्मल : मनजोत सिंह तलवंडी



गढदीवाला 8 अगस्त(चौधरी /योगेश गुप्ता) : बाबा दीप सिंह सेवा दल एंड वैल्फेयर सोसायटी गढदीवाला की तरफ़ से हर महीने की तरह इस महीने भी 58 वां राशन वितरण समारोह गढदीवाला दफ्तर में करवाया जा रहा है। जिसमें लगभग 350 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया जाएगा। इस राशन वितरण समारोह में लगभग 90 गांव के विभिन्न परिवारों को राशन दिया जाता है। बाबा दीप सिंह सेवा दल एंड वैल्फेयर सोसायटी के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि राशन वितरण समारोह की तैयारी लगभग मुकम्मल हो चुकी है। 

इस समारोह में कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जायेगा।इस राशन वितरण समारोह में गुरिंदर सिंह मेलबोर्न,हरजीत सिंह कनाडा,राज सिंह,साबी पंडोरी न्यूजीलैंड,जगजीत सिंह अमेरिका सभी सदस्य पूरा पूरा सहयोग दे रहे हैं। इस मौके सोसायटी के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह, कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह,मनिंदर सिंह,बलजीत सिंह, जसपाल सिंह, नीरजपाल सिंह आदि सोसायटी मैंबर मौजूद थे। 

Related posts

Leave a Reply