बबिता खोसला को अखिल भारतीय संघर्ष दल की महिला विंग की जिलाध्यक्ष नियुक्त

(बबिता खोसला को महिला विंग का जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुये राष्ट्रीय प्रधान बलदेव सिंह राठौर)

बटाला / कादियां-( अविनाश ,अशोक ) : अखिल भारतीय संघर्ष दल की ओर से  कादियां में एक विशेष बैठक प्रसिद्ध समाजसेविका बबिता खोसला के निवास पर की।  इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान बलदेव ङ्क्षसह राठौर, अल्पसंख्यक विंग के पंजाब प्रधान स्टीफन चीदा विशेष तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर उन्होंने बबिता खोसला को महिला विंग की जिला प्रधान के पद से नवाजा।

इस अवसर पर बोलते हुये राष्ट्रीय प्रधान बलदेव सिंह राठौर ने कहा कि अखिल भारतीय संघर्ष दल चुनाव कमिशन भारत नई दिल्ली द्वारा रजिस्ट्रड राजनैतिक दल है तथा 2022 में होने वाले विधान सभा चुनावों में वह पंजाब के 117 विस हल्कों से अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकार केवल अपने चहेतों को ही लाभ देती है, लेकिन देश के नौजवानों के बारे में कुछ नहीं सोचती। आज देश के अधिक्तर नौजवान बेरोजगार होने के कारण नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं लेकिन  सरकारें उनके लिये कोई ठोस कदम नहीं उठातीं।

उन्होंने कहा कि देश में उनकी सरकार बनने पर वे देश से बेरोजगारी खत्म करने तथा देश के विकास की ओर विशेष कदम उठायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कादियां में बबिता खोसला को अखिल भारतीय संघर्ष दल का जिला प्रधान घोषित करते हुये उनको नियुक्ती पत्र तथा आई कार्ड सौंपा। तथा उन्हें ब्लाक तथा बूथ स्तर पर नियुक्ती पत्र जारी करने के भी अधिकारी दिये। इस अवसर पर उनके साथ बबिता खोसला ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई वह उसको तनदेही से निभायेंगी तथा देश के संविधान का पालण करते हुये पार्टी के उत्थान के लिये शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी को भी घोषित करेंगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकार दिलाना तथा उन पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर उनके साथ डा राजेश खोसला, थामस मसीह पास्टर मैथोडिस्ट चर्च कादियंा, पास्टर बलजीत कुमार, पास्टर इम्रुअल मसीह, अजमल मसीह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply