शिरोमणि अकाली दल द्वारा पंजाब सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन July 7, 2020July 7, 2020 Adesh Parminder Singh पठानकोट, 7 जुलाई (रजिंदर राजन ब्यूरो , राजन वर्मा )आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देश अनुसार पूरे पंजाब में पंजाब सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किए गए। इसी संबंध में आज पठानकोट में भी शिरोमणि अकाली दल की समूची लीडरशिप द्वारा सरदार हरदीप सिंह लमीनी उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल, जिलाध्यक्ष सुरिंदर सिंह कंनवर मिंटू , मास्टर हरभजन लाल पूर्व जिला अध्यक्ष तथा जसप्रीत सिंह राणा जिला अध्यक्ष यूथ अकाली दल के नेतृत्व में धरना दिया गया। जिसमें पंजाब सरकार द्वारा नीले कार्ड धारकों के नाम काटने, प्राइवेट स्कूलों की फीसों में बेतहाशा वृद्धि तथा पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में धरना जिला हेड क्वार्टर पठानकोट में लगाया गया। धरने को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं द्वारा पंजाब सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गई। इसके अलावा जिलाध्यक्ष सुरिंदर सिंह कंनवर मिंटू इस अवसर पर हरजिंदर सिंह खालसा, जत्थेदार गुरजीत सिंह संधू, प्रिंसिपल मस्सा सिंह, सरदार रविंद्र सिंह जग्गा सीनियर उपप्रधान कर्मचारी दल, दलजीत सिंह सहायक जिला अध्यक्ष किसान विंग, दविंदर पाल सिंह मंगा, गुरमीत सिंह, निर्मल सिंह,जसपाल सिंह पाली सुजानपुर, कुलवंत सिंह यूएसए, कुलदीप सिंह मन्ना, कृपाल सिंह सुजानपुर, मनप्रीत सिंह इत्यादि भी उपस्थित थे। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...