शिवसेना भारतीय की हुई अहम मीटिंग

बटाला, 11जून( संजीव, अविनाश ) : शिवसेना भारतीय की एक विशेष मीटिंग में उनके दफ्तर में हुई जिसमें अजय सेठ राष्ट्रीय प्रमुख विशाल दत्ता युवा राष्ट्रीय प्रमुख अंकित अग्रवाल पंजाब प्रमुख विशेष रुप से उपस्थित हुए आज शिवसेना भारतीय को बहुत बल मिला जब डॉक्टर अमरीक सिंह,रजिंदर संधू अपने साथियों सहित शिवसेना समाजवादी को छोड़कर शिवसेना भारतीय में शामिल हुए।

अजय सेठ राष्ट्रीय प्रमुख ने सिरोपा डालकर डॉक्टर अमरीक सिंह और रजिंदर संधू को सम्मानित किया और इस मौके पर डॉक्टर अमरिक सिंह को पंजाब संगठन मंत्री और रजिंदर संधू को माझा जॉन का  प्रधान नियुक्त किया।दीन मोहम्मद गुर्जर को भी पार्टी में शामिल किया और पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाया  ने अजय सेठ को आश्वासन दिया कि वह पार्टी की विचारधारा को पूरे पंजाब में लोगों तक पहुंचाने में दिन रात मेहनत करेंगे और जल्द ही पंजाब की कार्यकारिणी तैयार की जाएगी ।

Related posts

Leave a Reply