पुलिस ने बाप बेटे पर धोखाधड़ी करने ਸਬੰਧੀ किया मामला दर्ज

बटाला 19 जून (संजीव, अविनाश) : थाना सिटी की पुलिस नेधोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है।एस.एच.ओ सिटी इंस्पैक्टर परमजीत सिंह ने बताया किपुलिस को सुमित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी साऊथ सिटी रोड बटाला ने शिकायत दी कि सोहित खोसला पुत्र सुरिन्द्र खोसला एवं सुरिन्द्र खोसला पुत्र किशोरी लाल खोसला निवासी फ्रैंडज कालोनी ने आपसी सहमति से उ️सकीपहले दी गई पावर ऑफ अटॉरनी की फोटो स्टैटकापी का बदनीति से दुरुपयोग करके उ️सकी सम्पत्ति हड़पने की नीयत से महंगी जगह होने के कारण खुद को फायदापहुंचाने हेतु कम कीमत 50️ लाख रुपए में सौदा करके 10️ लाखरुपए का बयाना करके धोखाधड़ी की है।एस.एस.ओ ने आगे बताया कि उ️क्त मामले जांच डी.एस.पीसिटी द्वारा किए जाने के बाद एस.एस.पी बटाला के आदेशोंपर कार्रवाई करते हुए थाना सिटी में उ️क्त दोनों बाप-बेटे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया गयाा है।

Related posts

Leave a Reply