हिमालय कला मंच नें 38 वें मासिक राशन वितरण समारोह दौरान 426 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

बटाला 29 जून ( अविनाश , संजीव नैयर ) :हिमालय कला मंच( रजि ) का 38 वां मासिक राशन वितरण समारोह जिसमें  426 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस प्रोग्राम में कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकारी हिदायतों के अनुसार सामाजिक दूरी का खास घ्यान रखा गया।प्रोग्राम में निर्माण ग्रुप ने सहयोग किया। इस मौके अनीश ने कहा की हिमालय कला मंच हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करता रहेगा।हिमालय कला मंच के वाईस प्रधान लाली कंसराज ने कहा कि मंच हर वक़्त 426 परिवारों के साथ हर मुश्किल मे सहयोग देगा।

इस मौके अनु अग्रवाल ओर लवली खन्ना ने कहा की हर  जुर्रत मंद का दुःख मंच का अपना दुःख होता है जिस का मंच हर वक़्त मदद करता है।इस मौके पर  शमी कपूर, अनूप,डॉ कपिल,सनी,प्रेम,पंकज,जयेश,शुभ,शम्मी,मुकेश, राकेश, मोहन,मोहित,कुणाल,नीरज,रूप लाल,जोनी,ओमप्रकाश, लखन, संजीव, शुनहा,अतुल,सचिन,अनिल,अनु, लवली, अरुणा,ऋतु,नेहा पूजा, नीलम,सोनिया,रितिका,अनीता ,मनीषाा,पुनम,शोभा,रवीना, शितु, रजनी,राजविंदर,आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Reply