अवतार काला शिवसेना भारत के पंजाब वाइस प्रधान नियुक्त

अवतार काला शिवसेना भारत के पंजाब वाइस प्रधान नियुक्त

बटाला 30 जून (संजीव नैयर, अविनाश ) : शिवसेना भारत की एक विशेष मीटिंग मल्होत्रा मार्केट लक्कड़ मंडी बटाला में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए और उनके साथ जिला वाइज प्रधान युवा सेना अजय शर्मा विशाल शर्मा राजकुमार राजू आदि शामिल हुए।इस बैठक में ओम प्रकाश शर्मा द्वारा सीनियर हिंदू लीडर अवतार काला  को पंजाब वाइस प्रधान के पद पर नियुक्त किया गया।इस दौरान अवतार काला ने कहा कि वह छोटी उम्र से ही शिवसेना में कार्य कर रहे हैं।

अवतार काला ने कहा कि वह ओम प्रकाश शर्मा की अच्छी नीतियों और इमानदारी को देखते हुए आज पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं और वह पूरा मन लगाकर पार्टी का विस्तार करेंगे और पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे ।इस अवसर पर अवतार काला के साथ मनी, अकाश प्रीत, कृष्ण लाल सिकंदर और सैंकड़ों साथी उनके साथ शिवसेना भारत में शामिल हुए |

Related posts

Leave a Reply