शिवसेना समाजवादी का प्रतिनिधि‌ मंडल राष्ट्रीय उप प्रमुख कमल वर्मा की अध्यक्षता में एसएसपी बटाला से मिला

शिवसेना समाजवादी का प्रतिनिधि‌ मंडल राष्ट्रीय उप प्रमुख कमल वर्मा की अध्यक्षता में एसएसपी बटाला से मिला

बटाला 1 जुलाई(अविनाश , संजीव नैयर) : आजशिवसेना समाजवादी का एक प्रतिनिधि मंडल  राष्ट्रीय उप प्रमुख कमल वर्मा व पंजाब संगठन मंत्री जी महाजन की अध्यक्षता में एसएसपी बटाला से मिला! समाजवादी की ओर से डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता के नाम एक मांग पत्र दिया जिसमें मांग की गई कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाए और उसके पंजाब में आने पर पाबंदी लगाई जाए क्योंकि सिख फॉर जस्टिस के  पन्नू ने वीडियो के जरिए एक बयान जारी किया है जिसमें भारतीय फौज के खिलाफ सिख फौजियों को बरगलाने की कोशिश की गई है।

उसने भारत के खिलाफ अपनी गंदी सोच का प्रदर्शन किया है और पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे में दरार डालने कोशिश की है!  पंजाब के लोग ऐसे गलत बयानों पर ध्यान नहीं देते और सरफिरे आदमियों का कोई परवाह नहीं करते !अगर पन्नू ने दोबारा पंजाब में ऐसा कोई बयान जारी किया तो शिवसेना समाजवादी सर जस्टिस और पन्नों का पूरे पंजाब में पुतला फूंक प्रदर्शन करेगी इस मौके पर पंजाब के सलाहकार बिटु यादव पंजाब उप प्रमुख हरप्रीत सिंह माजा जोन अध्यक्ष विकास शर्मा पुलिस जिला बटाला प्रधान विजय प्रभाकर पंजाब   महासचिव गुरमीत सिंह और सिटी प्रधान गुरप्रीत सिंह शामिल हुए!

Related posts

Leave a Reply