शिवसेना भारत की एक विशेष बैठक में की गई नई नियुक्तियां

शिवसेना भारत की एक विशेष बैठक में की गई नई नियुक्तियां

 बटाला 11जुलाई( अविनाश,संजीव नैयर ) : शिवसेना भारत की एक विशेष मीटिंग मजमा मोहल्ले में हुई। जिसकी अध्यक्षता अजय शर्मा जिला वाइज प्रधान युवा सेना द्वारा की गई। इस बैठक में विशाल शर्मा ,राजकुमार राजू पंजाब उपाध्यक्षअवतार काला,जिला वाइस प्रेसिडेंट व्यापार मंडल अनिल शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए।इस बैठक में मनजीत बाजवा को सिरोपा डालकर युवा सेना भारत का तहसील बटाला का उपाध्यक्ष और शिव कुमार को मोहल्ला रामनगर का युवा सेना अध्यक्ष और राहुल कुमार को उपाध्यक्ष राम नगर युवा सेना नियुक्त किया गया ।इस दौरान उनके साथ उनके सैकड़ों साथी भी शिवसेना भारत में शामिल हुए और नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का वादा किया, और विश्वास दिलाया वह मन लगाकर पार्टी के लिए दिन रात काम करेंगे।

Related posts

Leave a Reply