मानवता की सेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं : सुरिंदर बांसल

सहारा क्लब की तरफ से 40 लोगों को पेंशन व 50 लोगों को वितरित किया गया राशन

बटाला, 28 जुलाई (अविनाश,संजीव नैयर) : सहारा क्लब की तरफ से महीनावार पेंशन व 50 लोगो को राशन वितरित किया गया। प्रोग्राम में मुख्य मेहमान सुरिंदर सिंह (अकाली सीनियर लीडर) ने शिरकत की।उनके साथ अमित बांसल ,रियान बांसल,कश्मीर सिंह रंधावा, विनोद आदि उपस्थित थे। इस प्रोग्राम में नवजोत मल्ली और इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह कोटला बामा विशेष मेहमान उपस्थित हुए। प्रोग्राम में मुख्य मेहमान सुरिंदर बांसल ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।बच्चों को बुजुर्गो की सेवा और सतिकार करना चाहिए। इस मौके अनिल सहदेव प्रोजेक्ट इंचार्ज, शिव लाल शर्मा, छबील इंचार्ज,प्रेम सिंह, सतनाम सिंह व अन्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply