छापेमारी दौरान 300 किलोग्राम लाहन और 500 एमएल अवैध शराब की बरामद

बटाला, 21 जुलाई ( संजीव नैयर, अविनाश) : सोमवार को एसएसपी बटाला ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन के दिशा निर्देशो के तहत आबाकारी विभाग के इंस्पेक्टर रवि कुमार और इंस्पेक्टर सुरिंदर काहलों की अगवाई में आबकारी विभाग बटाला की तरफ से विभिन्न गांवों में छापेमारी करने के दौरान गांव धंदोई,थरीएवाल, पंजगराईयां,मुरादपुरा,कोहाली आदि में करीब 300 किलोग्राम लाहन और 500 एमएल अवैध शराब बरामद की। जिसको इंस्पेक्टर रवि और काहलो की हाजरी में मौकेपर नष्ट किया गया।

इस मौके दोनो इंस्पेक्टरों ने लोगो को अपील की, कि लोग ऐसे अवैध धंधे बंद कर दें नही तो आरोपियों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर टीम इंचार्ज गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल, एएसआई रणजोध सिंह,एएसआई भुपिंदर सिंह, सतविंदर सिंह, नरिंदर लाल, मैडम रजिंदर कौर और चौंकी इंचार्ज उधनवाल पलविंदर सिंह  आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply